Listen

Description

महबूब को फिल्मों में ब्रेक दिया राम गोपाल वर्मा ने रंगीला से, इसी दौरान मणी रत्नम बॉम्बे की तैयारी कर रहे थे। रामू ने मणी को मेहबूब का नाम सजेस्ट किया बॉम्बे के गीत लिखवाने के लिए। बॉम्बे में कुल 5 गाने थे और एक शानदार सदाबहार थीम म्यूजिक रहमान का रचा हुआ। गीत भी सब के सब एक से बढ़कर एक। फिल्म के एक गीत "कहना ही क्या" के लिए चुनी गई के एस चित्रा की आवाज। 

 

चित्रा जी दक्षिण में ऑलरेडी एक स्थापित गायिका थी, जिनका कोई न कोई गीत लगभग हर दक्षिण भारतीय भाषाई फिल्मों का हिस्सा होना एक रवायत सी थी। कहना ही क्या के बाद तो बॉलिवुड में भी उनकी जादूई आवाज का जैसे जादू सा चल गया। इस आइकॉनिक गीत में रहमान ने इतने रंग भरे हैं कि जब भी सुनो कुछ नया अनसुना सुनने को मिल जाता है। 

 

लेकिन क्या आप जानते हैं इस गीत के बनने के पीछे की कहानी। लीजिए खुद गीत के गीतकार मेहबूब से सुनिए कि कितनी दिलचस्प रही थी ये दास्तान। 

 

#RamGopalVarma #ManiRatnam #MehboobaMufti #arrahman #Rangeela #bombay #kschitra #kahnahikya #iconicsongs #muslimwedding #evergreensongs #classics #storyofasong #ExclusiveInterview
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices