डायो एक टैक्सी ड्राइवर है, जिसका जीवन पूरी तरह खाली हो चुका है। अपने पैसेंजर्स की बातों में ही वो अपने खालीपन से और अपने अतीत के भयावह पंजों से थोड़ा सा कहीं छूट पाता है और अपने नीरस जीवन कहीं कुछ रंग ढूंढ पाता है। एक दिन एक कपल अपनी बेटी के साथ उसकी गाड़ी में बैठता है। इस बच्ची में उसे अपनी मरी हुई बेटी की झलक दिखती है। दोनों पति पत्नी पूरे सफर में लड़ते उलझते रहते हैं और उनकी बच्ची की उदास चुप्पी को डायो रियर व्यू मिरर से अनुभव करता है। बच्ची भी कहीं न कहीं डायो की खाली रिक्त आंखों से कोई कनेक्ट फील करती है। गंतव्य पर पहुंचने के बाद पति पत्नी उतरते हैं और घर के दरवाजे की तरफ बढ़ते हैं और एक बार फिर चाबियों के लिए लड़ पड़ते हैं। बच्ची कार में ही बैठी रहती है जिसको लेकर ये दोनों लीस्ट कंसर्न दिखते है। डायो बच्ची के लिए कार डोर खोलता है। एक बार फिर डायो और बच्ची की नजरें मिलती है, आपस में बात करती है। बच्ची कार से निकल कर डायो के पास से गुजरती है मगर थोड़ा आगे जाने के बाद बच्ची अचानक पलटती है और डायो का पीछे से आकर हग करती है, बच्ची के इस स्पर्श से डायो का सारा दर्द सारा गुबार जैसे एक पल में पिघल जाता है और वो वहीं सड़क पर फूट फूट कर रोने लगता है। दो अजनबियों का दर्द बिना एक भी शब्द बोले एक दूसरे को संप्रेषित होता है और दिल में जमा सारा दर्द, अतीत की सारी पीड़ाएं जैसे आंसुओं में बह जाती है। कितना मर्मस्पर्शी है ये दृश्य । माफ कीजिए थोड़े से स्पाइलर्स के लिए पर खुद को आज रोक नहीं पाया। द आफ्टर एक नेटफ्लिक्स शॉर्ट फिल्म है जो इस बार ऑस्कर के लिए नामांकित है। मात्र 16 मिनट की ये फिल्म आपको किसी भी कीमत पर मिस नहीं करनी है। डायो की भूमिका में David Oyelowo शानदार हैं।
The After is a Netflix original short starring David Oyelowo in the lead is nominated for the Oscar 2024. My observation on the film is here.
#theafter #davidoyelowo #netflix #netflixshorts #oscars #oscars2024 #sajeevsarathie #filmkibaat
https://www.instagram.com/reel/C26hSSqPboC/?igsh=bTNlNnphdjA2NWJj
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices