Listen

Description

“यार इसको लेकर कुछ करते हैं” ये पंचम की फेवरेट लाइन हुआ करती थी…

 

उषा उथुप और और पंचम की आपस में खूब छनती थी. जब भी उषा पंचम से मिलने जाती कुछ नए जारी हुए अंग्रेजी गानों की कैसेट्स ले जाती थी, जिसे दोनों साथ बैठकर सुनते. कभी कभी पंचम किसी गाने को सुनकर कहते कि उषा कुछ ऐसा हम भी करते हैं. 

 

उषा जी के साथ हुई मेरी मुलकात में उन्होंने ऐसे ही एक गीत के बनने की कहानी सुनाई जो एक बहुत बड़ा चार्ट बस्टर था. जानिये कौन सा था वो मशहूर गीत. इस गीत को सुनकर आपको अंदाजा हो जायेगा कि चोरी और प्रेरणा में क्या अंतर है और जब पंचम जैसे गुणी संगीतकार इंस्पायर होते हैं तो कैसे कैसे शाहकार बनते हैं.  

 

#UshaUthup #oldsongs #RDBurman #pancham #churaliyahaitumnejodilko #YaadonKiBaaraat #oldsongs #oldhindisongs

 

https://www.facebook.com/share/v/RYHbDoHXN4Tf8EBn/?mibextid=oFDknk
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices