Listen

Description

वक़्त आगया है की देश को ये तय करना होगा की उनकी सोच किस तरह की होने चाहिए? क्या देश को उनकी राह पर चलना चाहिए जो धर्म जात और रंग को लेकर भेदभाव करते है या फिर उनलोगो की राह पर जो देश का नाम ऊँचा कर रहे है.. आपकी स्क्रीन पर आप दो तस्वीर देख रहे है...एक तस्वीर है फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की और दूसरी तस्वीर है मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की. पहली तस्वीर में जो दीपिका पादुकोण है उन्हें क़तर में हुए फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में ट्रॉफी उनविल करने के लिए बुलाया गया. दूसरी तस्वीर में जो नरोत्तम मिश्रा है वो इसी दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म को लेकर मोर्चा खोले हुए है. नरोत्तम मिश्रा आज कल हर बात को धर्म से जोड़ देते है और फिर उसपर राजनीती करना शुरू कर देते है. 
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices