एलन मस्क अब Twitter के 'बिग बॉस' बन गए हैं। Twitter और एलन मस्क के बीच महीनों तक चली खींचतान के बाद आखिरकार उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया है। दोनों पक्षों के बीच डील पूरी हो गई है और अब मस्क पूरी तरह से ट्विटर के मालिक हैं। इस सोशल मीडिया कंपनी की कमान संभालते ही मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को अब ट्विटर ऑफिस से बाहर कर दिया है। इसके साथ कंपनी के कई और अधिकारियों को भी निकाल दिया गया है । आज के इस वीडियो में हम इसी पर बात करेंगे साथ ही आप को यह भी बताएंगे कि, Elon Musk के लिए twitter को खरीदने की वजह क्या है
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices