आर्थिक मंदी की खबरों के बीच बड़े पैमाने पर छंटनी करने वाली बड़ी टेक कंपनियों में Google ही एक ऐसी कंपनी थी, जिसने छंटनी नहीं की थी. लेकिन अब यह भी छंटनी की तैयारी कर चुकी है. द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल कमजोर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों (Low-performing employees) की पहचान करने और उन्हें कंपनी से बाहर करने के लिए नई रैंकिंग मेट्रिक्स लेकर आया है.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices