गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने है. जिसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. साथ ही दिल्ली में एमसीडी (MCD) चुनाव होने वाले है. इसी चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के कई इलाकों में विज्ञापन लगाएं है. जिनमें से एक पर लिखा है, “सेवा ही विचार, नहीं खोखले प्रचार”. यानी भाजपा का कहना है कि वो सेवा में विश्वास रखने वाली पार्टी है न कि खोखले प्रचार करने वाली.
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices