Listen

Description

अडानी ग्रुप के शेयरों (Adani Group Shares) में बिकवाली का दौर जारी है, अडानी समूह के शेयर जैसे अछूत हो गए हों. कोई उन्हें हाथ लगाने के लिए तैयार नहीं है। अडानी समुक के शेयर अब तक हर रोज लोअर सर्किट छु रहे हैं। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी अडानी के अधिकतर शेयरों में भारी बिकवाली दिख रही है। इससे देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) को भारी नुकसान हो रहा है। एलआईसी ने अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी पैसा लगाया हुआ है। 
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices