Listen

Description

"पीएम मोदी जहां भी जाते है उनके साथ दो से तीन कैमरामैन, फोटोग्राफर और लाइव टीम होती है. पीएम मोदी जो भी करते है वो देश के लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म, टीवी न्यूज़ मिडिया और प्रिंट मिडिया में छप जाता है. और इसके लिए सरकार कई करोडो रूपए खर्च कर रही है. पिछले आठ सालों में पीएम मोदी की पब्लिसिटी में सरकार ने इतना खर्च किया है की उससे दो बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल मूर्ति बनाई जा सकती है. संसद में दिए जवाब में सरकार ने बताया है की पिछले आठ सालों में मोदी सरकार पीएम की पब्लिसिटी पर 6500 करोड़ से ज़्यादा खर्च किया है. दरअसल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया के तमिलनाडू के नागापत्तिनाम ने सांसद एम् सेल्वारासु ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सवाल पूछा था कि साल 2014 से प्रत्येक मंत्रालय द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विज्ञापनों के लिए कितने रुपये खर्च किए गए. साथ ही यह भी पूछा गया कि विदेशी मीडिया में प्रचार के लिए कितने रुपये खर्च किए गए. 
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices