Listen

Description

आगामी लोकसभा चुनाव को अभी लगभग डेढ़ साल का समय और है. लेकिन 2019 में चुने गए लोकसभा सांसदों में से पिछले साढ़े तीन सालों में... सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाले सांसदों की सूची देखेंगे तो आप भी कह देंगे कि नाम बड़े और दर्शन छोटे. क्योंकि इस सूची में कई मशहूर नाम हैं. कई नामों के तो खूब जलवे भी हैं. और कुछ तो आल टाइम पॉलिटिशियन हैं यानी जिनकी पहचान अभिनेता या खिलाड़ी न होकर कट्टर नेता की पहचान हैं. 
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices