Listen

Description

"चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन भूटान के रास्ते भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है। इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ है जिसे देख पता चला है कि चीन ने डोकलाम से 9 किमी दूर भूटान के अमो चू घाटी में गांव बसा लिया है। भूटानी इलाके में मौजूद इस गांव का नाम चीन ने पंगडा रखा है ये क्षेत्र भारत के रणनीतिक हित के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. ये तस्वीरें MAXAR कंपनी द्वारा खींची गई हैं जो की अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में खुफिया मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करती है." 
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices