Listen

Description

अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने उसके शव के 35 छोटे-छोटे टुकड़े कर दिए थे, जिन्हें उसने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाया. अब पुलिस स्टेशन के लॉकअप में बंद आफताब पर 24 घंटे CCTV के ज़रिये नज़र रखी जा रही है. अब जैसे-जैसे इस अपराध की वीभत्स बारीकियां सामने आ रही हैं, उनके सोशल मीडिया अकाउंट देखने से साफ-साफ दो अलग शख्सियतों के होने का भ्रम पैदा हो जाता है. 
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices