Listen

Description

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा जिले के मुचिया आंचल चंद्र मोहन हाई स्कूल की आठवीं कक्षा में बुधवार को एक हथ‍ियारबंद शख्‍स जबरन घुस गया. इस शख्स ने कक्षा में छात्रों को बंधक बनाने का प्रयास क‍िया. इसके बाद हड़कंप मच गया. सनकी व्‍यक्‍त‍ि से पुल‍िस ने बच्‍चों को बड़ी ही सूझबूझ के साथ बचाया और उसको ह‍िरासत में ले ल‍िया. हालांक‍ि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना का पता चलने के बाद स्‍थानीय लोगों ने स्कूल के सामने प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकार‍ियों को पुल‍िस ने समझाकर शांत करा दिया. आरोपी की पहचान देब बल्लभ (40) के रूप में की गई है. 
Learn more about your ad choices. Visit megaphone.fm/adchoices