सुनिए डॉ. वसुधा नील मणि के जीवन की प्रेरक कहानी। दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी डॉ. वसुधा ने साइकोलॉजी एंड एजुकेशन में डबल मास्टर्स करने के साथही पीएचडी भी की है। डॉ. वसुधा हमेशा से ही शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देना चाहती थी। ऐसे में शिक्षण क्षेत्र में प्रवेश के साथ ही इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। जी हां डॉ. वसुधा शिक्षण में अपने लंबे अनुभव के बाद अब एक स्कूल प्रिंसिपल के रूप में, अपने छात्रों के लिए अच्छा करियर बनाने को इच्छुक हैं। ये पिछले चार वर्षों से उदयपुर के रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत हैं। आपको बतादें एक शिक्षाविद् के रूप में इनके पास 30 वर्षों का अनुभव है। एक एजुकेशनिस्ट होने के अलावा, ये एक लाइफ एंड लीडरशिप कोच भी हैं। वहीं इन्हें लिखने का भी शौक है और ये अब तक कई किताबें भी लिख चुकी हैं। ये बच्चों से प्यार और खास लगाव रखते वाले लोगों को इस पेशे में प्रवेश करने और बतौर शिक्षक अपना करियर बनाने का बेहतर सुझाव भी देती हैं। पूरी कहानी पढ़ें https://stories.workmob.com/dr-vasudha-mani-education-academia
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #बनाओअपनीपहचान #प्रेरककहानियाँ #डॉवसुधानीलमणि #शिक्षा #स्कूल #प्रिंसिपल #रॉकवुड्सइंटरनेशनलस्कूल #शिक्षाविद् #एजुकेशनिस्ट #कोच #लाइफएंडलीडरशिप
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर अपनी कहानी साझा करने और प्रेरणादायक कहानियाँ देखने के लिए। ये एक ऐसा मंच है जहां आप पेशेवरों, लघु व्यापारियों, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की वीडियो कहानियां देख सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक कहानी सभी के साथ साझा कर सकते हैं। आपकी कहानी में लोगों को आशा देने, प्रेरणा देने और दूसरों का जीवन बदलने में मदद करने की एक अद्भुत क्षमता है। यह 100% मुफ़्त है। इस लिंक पर क्लिक करें और देखें प्रेरक कहानियां https://stories.workmob.com/
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob
iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570