Listen

Description

सुनिए पंजाब के पटियाला में जन्मे युद्धवीर सिंह शक्तावत की कहानी। ये वर्त्तमान में उदयपुर में रहते है और यहाँ महाराणा प्रताप स्मारक समिति , मोती मंगरी के सेक्रेट्री है। ये एक बिजनेसमैन होने के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता भी है। दोस्तों इन्होने राम जी हुंडई नाम से हुंडई की डीलरशिप भी ले रखी है। इसके अलावा ये हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में भी बहुत जल्द एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाले है। इनके पिता इंडियन आर्मी में थे ऐसे में पंजाब के कई अलग अलग क्षेत्रों में पोस्टिंग होने के कारण इनकी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के अलग अलग आर्मी स्कूल में हुई और फिर ये उदयपुर आये और यही से इन्होने अपनी पढाई पूरी की। कॉलेज में ये पढाई के अलावा छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे, एनएसयूआई के जनरल सेक्रेट्री रहे। और 5 साल तक युवा कांग्रेस उदयपुर के प्रेजिडेंट भी रहे। तो इस तरह छात्र राजनीति में भी इनका सफर काफी अच्छा रहा। आज ये मानते है कि जब आप किसी एक चीज़ के पीछे एक जूनून के साथ लगे रहते है तो आप ज़रूर सफल होते है। और ज़िन्दगी में कभी सफल ना भी हो तो अपनी असफलता से घबराए ना बल्कि दोबारा कोशिश करे तो ज़रूर सफल होंगे। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/yudhveer-shaktawat-travel-hospitality

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #महाराणाप्रतापस्मारकसमिति #इंडियनआर्मी #राजनीति #हॉस्पिटलिटीइंडस्ट्री 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570