Listen

Description

सुनिए एक ऐसी शक्सियात की कहानी जिनका नाम है शालिनी दीवान। इन्होंने मदर टेरेसा को अपनी प्रेरणा माना।  जिन्होंने अपना पूरा जीवन दुसरो की सेवा में ही समर्पित कर दिया। ऐसे वक़्त में जब ज़रूरतमंद लोगो के साथ कोई नहीं खड़ा था उस वक़्त अकेली वो ही थी जो उन असहाय लोगो के साथ खड़ी थी उनकी मदद के लिए।  शालिनी दीवान मदर टेरेसा से वाकई में काफी इंस्पायर है और इन्हे अपना रोल मॉडल मानती है और ये भी अपनी लाइफ में कोशिश करती है ज़्यादा से ज़्यादा लोगो की मदद करने की। ये ग्लोबल फाइटर्स की प्रेजिडेंट है , सशक्त की फाउंडर है। एक मोटिवेशनल स्पीकर है और वैलनेस कंसल्टेंट भी है। 8 साल पहले इन्होने  ग्लोबल फाइटर्स की स्थापना की ,और तब से दुसरो का जीवन सवारने का ये सिलसिला शुरू हुआ और इन्होने गरीब बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए अपने स्तर पर प्रयास करने शुरू किये। फिर काशीपुर में इन्होने एक स्कूल भी बनवाया जहा अब करीब 300  बच्चे इस स्कूल में शिक्षा  प्राप्त कर रहे है। तो इस तरह ये महिलाओ के लिए भी महिला शिक्षा योजना चला रही है और भी ऐसे कई सारे समाज सेवा के कार्य कर दुसरो की मदद के हर संभव प्रयास करती है।

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #प्रेरणा #असहाय #मोटिवेशनल #शिक्षा #महिलाशिक्षायोजना #समाजसेवा #आत्मनिर्भरभारत 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ। 

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob 

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570