देखिये क्रिकेट जगत के जाने पहचाने शख्स दिशांत याग्निक की कहानी। राजस्थान रॉयल्स टीम के फील्डिंग कोच है, राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में जन्मे। क्रिकेटर बनने के सपने के साथ ही बड़े हुए। और क्रिकेट के लिए अपने पैशन को कभी कम नहीं होने दिया। उदयपुर में एक क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की और बस तभी से शुरू हुई इनकी लाइफ की एक्चुअल जर्नी। दिन रात मेहनत की और दोस्तों वो कहते है न कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, देर से ही सही मगर रंग जरूर लाती है। तो ऐसा ही इनके साथ भी हुआ और क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के अंडर इन्होने आईपीएल राजस्थान रॉयल्स टीम से एक बेहतरीन शुरुआत की। और अपनी पर्फोमन्स से लोगो के दिल में भी एक अलग ही जगह बनायी। इनका मानना है कि कड़ी मेहनत के साथ साथ धैर्य रखना भी बेहद ज़रूरी है। और अपने लक्ष्य के लिए एक जूनून का होना भी ज़रूरी है। तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/dishant-yagnik-sports
वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #Cricketer #RajasthanRoyals #IPL #FieldingCoach #Cricket #क्रिकेटर #राजस्थानरॉयल्स #फील्डिंगकोच #मेहनत #लक्ष्य #जूनून #MotivationalStories #Sports
जानिए वर्कमोब के बारे में:
जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर । यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ।
हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें:
Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob