Listen

Description

सुनिए सरोज पटेल की प्रेरक कहानी। ये एक महिला कृषि-उद्यमी है। जी हां दोस्तों ये एग्री मन्त्र इंटरप्राइजेज की सीईओ होने के साथ ही ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन की फाउंडर भी है। इन्होने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर समाज में जागरूकता लाने का सराहनीय कार्य किया है। अपने फाउंडेशन का नाम दादी के नाम पर रखा क्योंकि ये उनके बेहद क़रीब थी। अपने फाउंडेशन के ज़रिये ये कई यौन अपराध जागरूकता और रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन करती है। स्कूलों और कॉलेज में जाकर लड़कियों को इस विषय में जानकारी उपलब्ध कराती है। ताकि हर कोई अपने अधिकारों का सही उपयोग कर सके। इस काम में लोगों का भी इन्हें खूब प्यार और सहयोग मिल रहा है। पूरी कहानी पढ़ें: https://stories.workmob.com/saroj-patel-social-work

वर्कमोब द्वारा #मेरीकहानी कार्यक्रम के माध्यम से एक नयी पहल शुरू की गयी है जिसके ज़रिये हर कोई छोटे बड़े बिज़नेस ओनर्स अपनी प्रेरक कहानियों को यहाँ सभी के साथ साझा कर सकते है। क्योंकि हर शख्स की कहानी में है वो बात जो जीवन को बदलकर एक नयी दिशा दिखाएगी, और ज़िन्दगी में ले आएगी आशा की एक नयी चमकती किरण। #प्रेरककहानियाँ #कृषिउद्यमी #सीईओ #एग्री #ग्रामीण #ग्रामीणमददकाशीफाउंडेशन #फाउंडर #यौनअपराधजागरूकता 

जानिए वर्कमोब के बारे में: जुड़िये वर्कमोब पर - ये है भारत का अपना एक प्रोफेशनल सोशल नेटवर्क। जोश और जुनून से भरी प्रेरणादायक कहानियां देखिये। मजेदार प्रतियोगिताएं खेलिए, उनका हिस्सा बने, लाइव जुड़िये, और भी बहुत कुछ पाए वर्कमोब पर। यह सौ प्रतिशत बिलकुल मुफ्त है। जाइये इस लिंक पर - https://stories.workmob.com और देखें ढेर सारी प्रेरक कहानियाँ।

हमारे ऐप्प को डाउनलोड करें: 

Android: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.workmob

iOS: https://apps.apple.com/in/app/workmob/id901802570