Listen

Description

Jee Le Zaraa: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), कैटरीना कैफ (Katrine Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म जी ले जरा अब ठंडे बस्ते में जाने के कगार पर आ गई है. रोड ट्रिप पर आधारित ये फिल्म फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) बनाने वाले है और इसके पेंडिंग होने के पीछे डेट फिक्स ना होना बताया जा रहा था, लेकिन अब हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म के बंद होने का कारण प्रियंका चोपड़ा और मेकर्स के बीच हुए क्रिएटिव डिफरेंस हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्र के बताया कि प्रियंका को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और मेकर्स से बात बनी नहीं, जिस कारण उन्होंने फिल्म छोड़ दी. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा से पहले कटरीना कैफ ने भी इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था. मेकर्स उनकी और प्रियंका की जगह कियारा आडवाणी और अनुष्का शर्मा को लेने पर विचार कर रहे थे, हालांकि अब फिल्म बंद होने की नौबत आ चुकी है. प्रियंका चोपड़ा अपनी कजिन परिणीति चोपड़ा की शादी के लिए भारत आने वाली थीं, जिसके बाद वो फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन करतीं, लेकिन काम में व्यस्त होने के चलते वो भारत नहीं आईं. हालांकि अब उन्होंने फिल्म छोड़ने की बात मेकर्स तक पहुंचा दी है. ये भी देखें: Jacqueline Fernandez की पोस्ट पर Mika Singh ने किया Sukesh Chandrashekar का नाम लेकर कटाक्ष