Listen

Description

कन्नड़ एक्टर नागभूषण (Nagabhushana ) ने शनिवार रात को बेंगलुरु में कथित तौर पर अपनी कार से एक कपल को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि घायल व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है. बेंगलुरु के कुमारस्वामी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में शिकायत दर्ज की है और एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार रात लगभग 9:45 बजे, नागभूषण ने हाल ही में फिल्म 'तगारू पाल्या' में अभिनय किया था. अब एक्टर की कार से वसंत पुरा मुख्य सड़क पर फुटपाथ पर चल रहे कपल का एक्सीडेट हो गया है. वह कपल उत्तरहल्ली से कोनानकुंटे की ओर जा रहा था. ये भी देखें: Jacqueline Fernandez की पोस्ट पर Mika Singh ने किया Sukesh Chandrashekar का नाम लेकर कटाक्ष