Listen

Description

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) ने कई ब्लॉबस्टर फिल्म एक साथ दी है. सूरज ने सलमान को उनके प्रेम के किरदार में बड़े पर्दे पर बखूबी उतारा तो भाईजान ने भी किरदार में जान डाल दी. फिल्म में प्रेम का किरदार को दर्शकों के दिलों में समा गया, जिसे उन्होंने खुब प्यार दिया. हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान फिल्ममेकर ने सलमान के साथ दोबारा काम करने को लेकर बात की है. सूरज बड़जात्या ने कहा कि, 'हां, मैं सलमान के साथ फिल्म बनाऊंगा, लेकिन अभी मैं यह जानने के लिए बहुत उत्सुक हूं कि फिल्म 'दोनों' राजश्री को कैसे एक कदम आगे ले जाएगा.' राजवीर और पालोमा 'डोनो' के साथ आगे बढ़ चुके हैं और वह इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं कि राजश्री कैसे विकसित हो सकती है.' इस तरह डायरेक्टर ने साफ कर दिया कि वो सलमान के साथ फिल्म बनाएंगे और दर्शकों को भी बेसब्री से इसका इंतजार है. आगे सूरज से जब पूछा गया कि अगर उनके पास रीसेट बटन होता, तो क्या वह अपने जीवन में कुछ बदलना चाहेंगे. इस पर निर्देशक ने मुस्कुराते हुए कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे सब कुछ मिल गया है और मैं इसे दोबारा शुरू नहीं करना चाहता. हालांकि, हो सकता है कि मैंने 35 वर्षों में 7 में से एक या दो फ़िल्में और बनाई हों.' सूरज के बेटे अवनीश बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'दोनों' में राजवीर देओल और पालोमा ढिल्लन लीड रोल में हैं. 'दोनों' एक डेस्टिनेशन वेडिंग की पृष्ठभूमि पर आधारित एक युवा जोड़े की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को पहले ही दर्शकों ने खूब सराहा है. फिल्म 5 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये भी देखिए: 'Dunki': Shah Rukh Khan की फिल्म विदेशों में एक दिन पहले होगी रिलीज, इंटरनेशनल मार्क देने की तैयारी