कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण अनेक प्रवासी मजदूरों ने अपना रोज़गार गँवाया और उनमें से करीब 30 लाख से ज्यादा प्रवासी दूसरे राज्यों से बिहार लौट चुके हैं। इस विषय पर प्रोफेसर फरजाना अफ़रीदी के साथ बातचीत करते हुए श्री अरविंद कुमार चौधरी (आई.ए.एस.) ने बिहार लौटे मजदूरों के हित में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला है। जिसमे उन्होने मनरेगा, गरीब कल्याण रोज़गार अभियान, जल जीवन योजना, आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।