Listen

Description

रेखा पहली बार बोर्डिंग स्कूल के लिए घर से आयी थी और वह बहुत खुश थी। स्कूल बहुत सुन्दर था और मुख्य अध्यापिका की बातें सुनकर उसे अपने पिता की याद आ गई। उसके पिता ने भी कहा था कि तुम वहाँ बहुत कुछ सीखोगी पर तुम भी वहाँ कुछ देकर आना। सुनते हैं कैसे रहता है रेखा का पहला टर्म।