अभी कुछ दिन पहले ही राजा विराट राजा सुशर्मा को हरा कर और कैदी बनाकर वापस आए ही थे कि कौरवों ने उन पर हमला बोल दिया और उनकी 60000 गायों को हस्तिनापुर ले जाने की योजना बनाने लगे। राजा विराट चिंतित हो गए पर युधिष्ठिर ने उन्हे सलाह दी कि राजकुमार उत्तर को युद्ध करने भेज जाए। द्रौपदी ने बताया कि साथ मे बृहनला को सारथी बनाकर ले जाए क्योंकि वह अर्जुन की सारथी हुआ करती थी