Listen

Description

पांडवों को अब यह समझ मे आ गया था कि भीस्म पितामह के रहते उनका जीतना नामुमकिन है। उन्हे पता था कि शिखंडी के हाथों भीस्म मरेंगे इसीलिए उनकी १० वे दिन कोशिश रही कि कैसे शिखंडी व अर्जुन को भीस्म पितामह तक पहुचाया जाए और कौरवों की कोशिश रही कि शिखंडी को मार दिया जाए और भीस्म पितामह को सभी शूर वीर घेरे रहे। किन्तु शिखंडी और अर्जुन भीस्म तक पहुच गए और शिखंडी ने उनपर तीर छोड़ना शुरू किया और रही सही कसर अर्जुन ने पूरी कर डी। भीसम पितामह अपने रथ से नीचे गिर गए और तीरों की शैया मे लेट गए जैसे।