Listen

Description

कल राम का राज्याभिषेक होना है। राज्य सभा मे राजा दशरथ ने यह घोषणा की। आस पास के राज्यों के सभी राजाओं को आमंत्रित किया गया किन्तु मिथिला के राजा जनक व भरत के नाना को नहीं बुलाया गया। सभी को राजा दशरथ का सुझाव पसंद आया कि राम राजा बने। रानी कौसल्या बहुत खुश थी पर काल होने के पहले ही सबकुछ बदल गया। आगे सुने..