Listen

Description

जब राम और लक्ष्मण सीताजी को ढूंढ रहे थे, उन्हे जटायु ने दक्षिण पश्चिम की ओर आगे जाने कहा व शबरी से मतंग ऋषि के आश्रम मे मिलने को कहा और मूक पर्वत पर सुग्रीव वानर से मिलने को कहा। राम और लक्ष्मण जटायु का दाह संस्कार कर आगे बढ़े तो उन्हे कबंधन राक्षस मिला जिसका बहुत बड़ा पेट था और सिर था ही नहीं! आगे सुने राम और सुग्रीव की मित्रता के बारे मे और बाली के वध के बारे मे।