एन स्कूल जाने लगी। मरीला को बहुत चिंता थी कि एन स्कूल मे सब बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करेगी क्योंकि वह सबसे अलग थी। क्या वह क्लास मे चुप रह पाएगी? पर एन स्कूल मे बहुत खुश थी। वह जल्दी ही कक्षा मे प्रसिद्ध हो गई। तभी स्कूल मे ऐसा कुछ हुआ कि एन ने कभी भी स्कूल न जाने की ठान ली।
जरूर सुने।