Listen

Description

हैलो बच्चों आशा है आपको एनिड बलीटॉन की रोमांचक कहानियाँ पसंद आ रही होंगी। अब आप सुने आगे की कहानी। अब तक आपने सुने कि श्रीमान एंड्रूस ने बच्चों को रेल्वे यार्ड जाने से मना किया। दूसरे दिन वे जोक को खोजने बच्चों के कैम्प पहुँच जाते है पर बच्चों को खोज नहीं पाते हैं। श्रीमान लुफी को वे आगाह करते हैं कि बच्चे खरतरणक जगह में घूम रहे हैं। अब सुने आगे की कहानी।