आज का chapter कुछ लंबा है। फुरसत से सुने। मिस बिंगले डार्सी के प्रति झुकाव रखती हैं। परिवार की स्तिथि उस समय शादी के लिए बहुत महत्व रखती थी। एक साधारण परिवार की लड़कियों से धनी परिवार के लड़के शादी नही करते थे क्योंकि उनके बाकी रिश्तेदारों को झेलने की कल्पना से भी वे सिहर उठते थे।
कथाकर ने बड़े ही रोचक ढंग से समाज के उस समय के सोच को उजागर किया है।