Enid Blyton की प्रसिद्ध कहानियों मे से एक है। बच्चों की गर्मी की छुट्टियाँ हैं पर इस बार घर जाने के बजाय उन्हे छुट्टियाँ एक छोटे से गाँव मे उनकी माँ की गवर्निस के साथ बिताना है । उनका ममेरा भाई भी उनके साथ रहेगा। जिसे वे लोग इसनबी बुलाते हैं । इसनबी और उसका कुत्ता लूनी दोनों सभी से बहुत मस्ती करते हैं। वे लोग माँ की गवर्निस को बहुत सालों से जानते हैं। आगे सुने क्या होता है उस छोटे से गाँव में!