Listen

Description

आँच | वंदना मिश्रा

गर्मियों में तेज़ आँच देखकर माँ कहती थी :

'आग अपने मायके आई है'

और फिर चूल्हे की लकड़ियाँ

कम कर दी जाती थीं

मैं कहती थी :

'मायके में तो

उसे अच्छे से रहने दो माँ

कम क्यों कर रही हो?'

माँ कहती थी :

'ये लड़की

प्रश्न बहुत पूछती है।'

बाद में समझ आया

प्रश्न पूछने से मना करना

आग कम करने की तरफ़

बढ़ा पहला क़दम होता है।