Listen

Description

आप की याद आती रही रात भर | मख़दूम मुहिउद्दीन

आप की याद आती रही रात भर

चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर

रात भर दर्द की शम्अ जलती रही

ग़म की लौ थरथराती रही रात भर

बाँसुरी की सुरीली सुहानी सदा

याद बन बन के आती रही रात भर

याद के चाँद दिल में उतरते रहे

चाँदनी जगमगाती रही रात भर

कोई दीवाना गलियों में फिरता रहा

कोई आवाज़ आती रही रात भर