Listen

Description

औरतें | शुभा

औरतें मिट्टी के खिलौने बनाती हैं

मिट्टी के चूल्हे

और झाँपी बनाती हैं

औरतें मिट्टी से घर लीपती हैं

मिट्टी के रंग के कपड़े पहनती हैं

और मिट्टी की तरह गहन होती हैं

औरतें इच्छाएँ पैदा करती हैं और

ज़मीन में गाड़ देती हैं

औरतों की इच्छाएँ

बहुत दिनों में फलती हैं