बारिश चमत्कार की तरह होती है | शहंशाह आलम
बारिश चमत्कार की तरह होती है
उसने मुझे यह बात इस तरह बताई
जिस तरह कोई अपने भीतर के
किसी चमत्कार के बारे में बताता है
उसने बारिश को लेकर जो कुछ कहा सच कहा
मैंने भी देखा
बारिश को
प्रार्थना की मुद्रा में
पेड़ के पत्तों पर बरसते
पूरी तरह चमत्कारी।