Listen

Description

घरौंदे | अवतार एनगिल

सागर किनारे

खेलते दो बच्चों ने

मिलकर घरौंदे बनाए

देखते-देखते

लहरों के थपेड़े आए

उनके घर गिराए

और

भागकर सागर में जा छिपे

माना, कि सदैव ऎसा हुआ

तो भी

किसी भी सागर के

किसी भी तट पर

कहीं भी

कभी भी

बच्चों ने घरौंदे बनाने बन्द नहीं किए