Listen

Description

गुम है ख़ुद |  नंदकिशोर आचार्य

 

ऐसी भी होती होगी

खोज

न कोई खोजी है जिसमें

न कोई लक्ष्य

तलाश ख़ुद की तलाश में

अनवरत है गुम

और मैं

-जिसे खोजी कहते हैं सब-

गुम हूँ उस खोज में

जो कहीं खो कर

मुझे

गुम है ख़ुद।