Listen

Description

हम्द

नील गगन पर बैठे

कब तक

चाँद सितारों से झाँकोगे

पर्वत की ऊँची चोटी से 

कब तक 

दुनिया को देखोगे

आदर्शों के बन्द ग्रन्थों में

कब तक

आराम करोगे

मेरा छप्पर

टपक रहा है

बनकर सूरज 

इसे सुखाओ

ख़ाली है

आटे का कनस्तर

 बनकर गेहूँ

इसमें आओ

माँ का चश्मा

टूट गया है

बनकर शीशा

इसे बनाओ

चुप-चुप हैं आँगन में बच्चे

बनकर गेंद

इन्हें बहलाओ

शाम हुई है चाँद उगाओ

पेड़ हिलाओ

हवा चलाओ

काम बहुत हैं

हाथ बटाओ

अल्लाह मियाँ

मेरे घर भी आ ही जाओ -

अल्लाह मियाँ...!