Listen

Description

इस समय | नीलेश रघुवंशी

एक कोने में बिल्ली अपने बच्चों को दूध पिला रही है।

छोटे-छोटे बच्चे और बिल्ली इतने सटे हुए हैं आपस में

मुश्किल है उन्हें गिननाq

एक औरत

पेड़ में रस्सी का झुला डाल, झुला रही है बच्चे को

साथ-साथ बच्चे के-औरत भी जा रही है धीरे-धीरे नींद में

इस समय एक पत्ता भी नहीं खड़कना चाहिए।