Listen

Description

जो युवा था | श्रीकांत वर्मा

लौटकर सब आएँगे

सिर्फ़ वह नहीं

जो युवा था—

युवावस्था लौटकर नहीं आती।

अगर आया भी तो

वह नहीं होगा।

पके बाल, झुर्रियाँ,

ज़रा,

थकान

वह बूढ़ा हो चुका होगा।

रास्ते में

आदमी का बूढ़ा हो जाना

स्वाभाविक है—

रास्ता सुगम हो या दुर्गम

कोई क्यों चाहेगा

बूढ़ा कहलाना?

कोई क्यों अपने

पके बाल

गिनेगा?

कोई क्यों

चेहरे की सलें देख

चाहेगा चौंकना?

कोई क्यों चाहेगा

कोई उससे कहे

आदमी कितनी जल्दी बूढ़ा हो जाता है—

तुम्हीं को लो!

कोई क्यों चाहेगा

कि वह

जरा, मरण और थकान की मिसाल बने।

लौटकर सब आएँगे

सिर्फ़ वह नहीं

जो युवा था।