Listen

Description

कविताएं | नरेश सक्सेना

जैसे चिड़ियों की उड़ान में 

शामिल होते हैं पेड़ 

क्या कविताएँ होंगी मुसीबत में हमारे साथ?

जैसे युद्ध में काम आए 

सैनिक की वर्दी और शस्त्रों के साथ 

खून में डूबी मिलती है उसके बच्चे की तस्वीर 

क्या कोई पंक्ति डूबेगी खून में?

जैसे चिड़ियों की उड़ान में शामिल होते हैं पेड़ 

मुसीबत के वक्त कौन सी कविताएँ होंगी हमारे साथ 

लड़ाई के लिए उठे हाथों में 

कौन से शब्द होंगे?