Listen

Description

कोर्ई आदमी मामूली नहीं होता | कुंवर नारायण 

अकसर मेरा सामना हो जाता

इस आम सचाई से

कि कोई आदमी मामूली नहीं होता

कि कोई आदमी ग़ैरमामूली नहीं होता

आम तौर पर, आम आदमी ग़ैर होता है

इसीलिए हमारे लिए जो

ग़ैर नहीं, वह हमारे लिए

मामूली भी नहीं होता

मामूली न होने की कोशिश

दरअसल किसी के प्रति भी

ग़ैर न होने की कोशिश है।