Listen

Description

मरना है ये तो तय है - नरेश सक्सेना

मरना है ये तो तय है
पर कब और किसके हाथ
यही संचय है 
जो है सबसे नज़दीक 
उसी से सबसे ज़्यादा भय है 
यह इतना बुरा समय है 
मरना है ये तो तय है