Listen

Description

पुरुषार्थ | श्रद्धा उपाध्याय

क्या पुरुषार्थ के अधिकार क्षेत्र में शामिल हैं 

औरतें जो रचाती हैं रास 

औरतें जो पकड़ी रहती हैं आस 

औरतें जो अग्नि में तप्ती हैं 

औरतें जो मूड नेह में घटती हैं

औरतें जो उठाती हैं भांडे 

औरतें जो चलाती हैं चरखे 

औरतें जो घर चलाती हैं 

औरतें जो जूठन खाती हैं 

औरतें जो लहू में नहाती हैं

और जो धान लगती हैं 

औरतें जो तीज मनाती हैं 

मैं एक थकी हुई औरत हूँ 

मैं 16000 आदमियों को ब्याह कर

पुरुषोत्तम पर दाँव लगाना चाहती हूँ