Listen

Description

टेलीफ़ोन पर पिता की आवाज़ - नीलेश रघुवंशी 

टेलीफ़ोन पर

थरथराती है पिता की आवाज़

दिये की लौ की तरह काँपती-सी।

दूर से आती हुई

छिपाये बेचैनी और दुख।

टेलीफ़ोन के तार से गुज़रती हुई

कोसती खीझती 

इस आधुनिक उपकरण पर।

तारों की तरह टिमटिमाती

टूटती-जुड़ती-सी आवाज़।

कितना सुखद

पिता को सुनना टेलीफ़ोन पर

पहले-पहल कैसे पकड़ा होगा पिता ने टेलीफ़ोन।

कड़कती बिजली-सी पिता की आवाज़

कैसी सहमी-सहमी-सी टेलीफ़ोन पर।

बनते-बिगड़ते बुलबुलों की तरह

आवाज़ पिता की भर्राई हुई

पकड़े रहे होंगे

टेलीफ़ोन देर तक

अपने ही बच्चों से

दूर से बातें करते पिता।