था किसका अधूरापन | नंदकिशोर आचार्य
शुरू में शब्द था केवल'
-शब्द
जो मौन को आकार देता है
इसलिए मौन को पूर्ण
करता हुआ
उसी से बनी है
यह सृष्टि
पर सृष्टि में पूरा हुआ जो
था किसका अधूरापन?