Listen

Description

उस प्लम्बर का नाम क्या है | राजेश जोशी 

मैं दुनिया के कई तानाशाहों की जीवनियाँ पढ़ चुका हूँ

कई खूँखार हत्यारों के बारे में भी जानता हूँ बहुत कुछ

घोटालों और यौन प्रकरणों में चर्चित हुए

कई उच्च अधिकारियों के बारे में तो बता सकता हूँ

ढेर सारी अंतरंग बातें 

और निहायत ही नाकारा क़िस्म के राजनीतिज्ञों के बारे में

घंटे भर तक बोल सकता हूँ धारा प्रवाह

लेकिन घंटे भर से कोशिश कर रहा हूँ

पर याद नहीं आ रहा है इस  वक़्त  उस प्लम्बर का नाम

जो कई बार आ चुका है हमारी पाइप लाइन में

अक्सर हो जाने वाली गड़बड़ी को ठीक करने

वो कहाँ रहता है, कहाँ है उसके मिलने का ठीहा

कुछ भी याद नहीं

उसके परिवार के बारे में तो ख़ैेर..

हैरत है ! मैं बुरे लोगों के बारे में कितना कुछ जानता हूँ

और उनसे भी ज़्यादा बुरों के बारे में, तो कुछ और ज़्यादा 

जबकि पाइप लाइन में आई किसी गड़बड़ी को

किसी तानाशाह ने कभी ठीक किया हो

इसका ज़िक्र उसकी जीवनी में नहीं मिलता

ऐसे वक्त में हमेशा स्त्रियाँ  ही मदद कर सकती हैं

यह थोड़ा अजीब ज़रूर लगेगा लेकिन यही सच है

कि स्त्रियाँ ही उन लोगों के बारे में सबसे ज़्यादा जानती हैं

जो आड़े वक़्त में काम आते हैं

जो जीवन की छोटी छोटी गड़बड़ियों को

दुरुस्त करने का हुनर जानते हैं

पत्नी जानती थी कि चार दिन पहले

जमादारिन के यहाँ बच्चा हुआ है

वो उसके बच्चे के लिए हमारी बेटी के छुटपन के कपड़े

निकाल रही थी उस वक़्त

जब थक हार कर मैंने उसे आवाज़ लगाई

सुनो...उस प्लम्बर का नाम क्या है ?