धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 43 साल हो चुके हैं लेकिन धर्मेंद्र कभी भी शादी के बाद हेमा मालिनी के साथ रहे और ना ही कभी हेमा को अपने ससुराल जाने का मौका मिला...जी हां दोनों के घर अलग हैं यहां तक अगर बात की जाए तो धर्मेद्र और हेमा के घर की दूरी केवल 5 मिनट की है लेकिन पूरी स्टोरी सुनने के लिए सुनते रहें Podcast24 आवाज सबकी।