करण जौहर की फिल्म "जुग जुग जियो" रिलीज हो चुकी है। करण जौहर की फिल्म "जुग जुग जियो" एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में अनिल कपूर,नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी मुख्य किरदार निभा रहे हैं और साथ ही प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल भी इस फिल्म का हिस्सा है। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ और कनाडा में हुई है। फिल्म की कहानी शादी,तलाक और परिवार से जुड़ी है। फिल्म की कहानी कैसी है? फिल्म में कलाकारों ने कैसा काम किया है ? फिल्म में कॉमेडी कितनी रोचक है? जानिए "जुग जुग जियो" का पूरा मूवी रिव्यू "ENTERTAINMENT 24" में नीतू कुमार से सिर्फ पॉडकास्ट 24 पर।
पॉडकास्ट 24 आवाज़ सबकी।