इंटरनेट और सोशल मीडिया ने आज के दौर में सभी को प्रभावित कर रखा है... आज के समय बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी सोशल मीडिया में लगे हुए हैं...क्या आपने कभी सोचा है कि अगर महात्मा गांधी के दौर में ये सोशल मीडिया होता तो वो इसका इस्तेमाल कैसे करते ? जो लोग घंटों सोशल मीडिया पर व्यस्त रहते हैं उनके लिए महात्मा गांधी किस तरह का संदेश देते ? सुनिए हमारा ये खास प्रोग्राम सोशल मीडिया के दौर में महात्मा गांधी क्या करते ? सिर्फ Podcast24 आवाज सबकी पर।